जदयू-भाजपा सरकार नौकरी और उद्योग-धंधे पर श्वेत पत्र जारी करे,राजद प्रवक्ता ने दी चुनौती

पटना।राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने नीतीश-भाजपा की बिहार सरकार से सरकारी नौकरी और उद्योग-धंधे पर एक श्वेत-पत्र जारी करने की मांग करते हुए कहा कि नीतीश कुमार और भाजपा को श्वेत-पत्र जारी कर बताना चाहिए कि विगत 17 साल के शासनकाल में कितने बेरोजगारों को सरकारी नौकरी मुहैया कराया गया। वहीं बिहार में कितने उद्योग-धंधे लगे, कितने कल कारखाने खुले। राजद प्रवक्ता कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के दर्ज पर हीं बिहार की नीतीश सरकार सरकारी नौकरी सृजित करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। केंद्र और राज्य सरकार के पास युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए किसी प्रकार का कोई रोडमैप नहीं है। 17 महीनों की महागठबंधन सरकार में तेजस्वी यादव के संकल्प व दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण ही 17 महीनों में युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में पांच लाख सरकारी नौकरियां मिला। विगत 10 साल से केंद्र की मोदी सरकार और 17 वर्षों से नीतीश सरकार ने प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया है। बिहार में एक सुई की फैक्ट्री भी नहीं लगा पाया। दोनों सरकार हर मोर्चों पर विफल साबित हुई है। केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार का जनविरोधी चेहरा उजागर हो चुका है। इसलिए एनडीए कुछ भी कर ले बिहार की जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाला है। इस लोकसभा चुनाव में केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनना सुनिश्चित है।

About Post Author

You may have missed