युवा राजद के प्रदेश पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष की बैठक 2 दिसम्बर को
पटना। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरूण कुमार यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा पीएमओ और सीबीआई के साथ मिलकर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री
लालू प्रसाद यादव जी को फंसाने की साजिश उजागर होने पर केन्द्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी चरणबद्ध आंदोलन की रूप रेखा तैयार करने हेतु और सांगठनिक बिन्दुओं पर चर्चा सहित अन्य मुद्दों को लेकर प्रदेश युवा राजद द्वारा 2 दिसम्बर को
पूर्वाह्न 11 बजे दिन में श्री कृष्ण चेतना परिषद, दारोगा राय पथ, पटना में युवा राजद के प्रदेश पदाधिकारी, कार्यकारिणी के सदस्य एवं सभी जिलाध्यक्षों की बैठक आयोजित किया गया है। बैठक का उद्घाटन युवा राजद
के रष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल करेंगे और अध्यक्षता युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो. कारी सोहैब करेंगे।
