September 18, 2025

RJD ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना : ‘अपराध सरेआम, जनता त्राहिमाम’ के नाम से जनहित में जारी किया संदेश

पटना। बिहार में बढ़ते अपराध खासकर महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने नीतीश कुमार को घेरा है। राजद ने नीतीश के सुशासन पर कटाक्ष करते हुए दो ट्विट किया है। पार्टी ने ट्विट में ‘अपराध सरेआम, जनता त्राहिमाम’ के नाम से जनहित में संदेश जारी किया है और कहा है कि साल बदलेंगे, नीतीश सरकार और भाजपा के कारनामें नही! इसमें पिछले 3 दिनों 1, 3 और 4 जनवरी को राज्य में महिलाओं के साथ हुई आपराधिक घटनाओं का जिक्र किया गया है। सीतामढ़ी में अगवा कर रेप, मसौढ़ी में महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास, चाकू के बल पर युवती के साथ गैंगरेप, छेड़खानी के विरोध पर चाचा की हत्या, रेप के प्रयास पर किशोरी ने की आत्महत्या, दुष्कर्म के बाद मासूम की हत्या और 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास जैसी घटनाओं का जिक्र किया गया है।

वहीं राजद ने एक अन्य ट्विट में लिखा है, बिहारवासी अपराधियों के आसमान छूते दु:साहस और सरकार के कानून व्यवस्था के प्रति उदासीनता के बीच अनिश्चितता और भय से पिस रहे हैं! नीतीश कुमार के लिए सत्ता में किसी भी कीमत पर बने रहना ही एकमात्र लक्ष्य है, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कानून व्यवस्था के लिए कोई विजन नहीं है!

You may have missed