बालू माफियाओं पर पटना पुलिस का चला चाबुक : 72 बालू लदे पिकअप और दर्जनों बालू कारोबारी हिरासत में

बाढ़। गंगा नदी से अवैध बालू खनन करने में दर्जनों बालू माफियाओं पर पटना पुलिस का चाबुक चला है। बाढ़ के एएसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 72 बालू लदे पिकअप और दर्जनों बालू कारोबारियों को हिरासत में लिया है। एसएसपी अमरीश राहुल की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है। यह बड़ी कार्रवाई मोकामा के हाथीदह में की गई है।
दरअसल, बाढ़ एएसपी अमरीश राहुल बेगूसराय की तरफ से बाढ़ लौट रहे थे। इसी दौरान उन्होंने मोकामा के राजेन्द्र सेतु पर बालू लदे दर्जनों वाहनों की आवाजाही देखी। फिर क्या था, उन्होंने बिना देर किए तुरंत मरांची, मोकामा, पंचमहला और हाथीदह थाना को तलब किया घेराबंदी कर 72 बालू लदे पिकअप और दर्जनों बालू कारोबारियों को हिरासत में लेने का निर्देश दिया। जब्त किए वाहनों को जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार कुशवाहा को कार्रवाई के लिये सौंप दिया गया है, जबकी हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ की जा रही है।
इधर, जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि बालू माफिया अवैध खनन कर बेगूसराय जिला में बालू का अवैध कारोबार कर रहे थे। किसी भी कीमत पर अवैध बालू कारोबार से जुड़े लोगों को बख्सा नहीं जाएंगा।

About Post Author

You may have missed