RJD का दावा : भारत बंद ऐतिहासिक, लोहे की जंजीर में बांधकर डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन

पटना। कृषि बिल के विरोध में किसानों के भारत बंद के समर्थन में राज्यभर में सड़क पर उतरे राजद ने बंद को ऐतिहासिक बताया है। राजद ने दावा किया कि विभिन्न किसान संगठनों के आह्वान पर आयोजित ‘भारत बंद’ अभूतपूर्व और ऐतिहासिक रूप से सफल रहा। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने कहा है कि किसानों के साथ खड़ा होकर ‘भारत बन्द’ को सफल बनाने के लिए बिहारवासियों को बधाई। प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि बंद में विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, कर्मचारी और मजदूर संगठनों के साथ हीं विभिन्न क्षेत्रों के समाजिक कार्यकर्ताओं का व्यापक समर्थन मिला। उन्होंने दावा किया कि बंद का असर छोटे-बड़े शहरों से लेकर गांवों के चौक-चौराहे तक दिखाई पड़ा।
लोहे की जंजीर में बांधकर डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन
राज्य कार्यालय से राजद कार्यकर्ताओं का एक जत्था पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युन्जय तिवारी के नेतृत्व में कृषि कानून को वापस लेने संबंधी नारा लगाते हुए नगर के विभिन्न मार्गों से प्रदर्शन करते हुए डाकबंगला चौक पहुंचे। वहां आयोजित नुक्कड़ सभा में नेताओं ने कृषि कानून को वापस लेने की मांग की। कहा कि केन्द्र द्वारा लाये गये कृषि कानून से किसान-मजदूरों का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। वहीं राजद नेता भाई अरुण अपने आप को लोहे की जंजीर में बांधकर डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन किया।

About Post Author

You may have missed