बढ़ते महंगाई को लेकर जदयू का PM मोदी पर तंज, बोले- महंगाई का म नहीं बोला पर रही है केंद्र सरकार

पटना। JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने PM नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। बढ़ती महंगाई को लेकर JDU अध्यक्ष ने मोदी सरकार को घेरा है। बता दे की ललन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर किया है और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि देश की जनता आज महंगाई से कराह रही है और पीएम मोदी कुछ नहीं बोल रहे हैं। बता दे की JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने नरेंद्र मोदी के एक पुराने भाषण का वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने महंगाई को लेकर मनमोहन सरकार पर सवाल खड़ा किया था। इसी को लेकर ललन सिंह ने PM मोदी पर जमकर हमला बोला है। ललन सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी, 2013 के अपने भाषण को स्मरण करने की कृपा करें, क्या आप आज महंगाई का म शब्द बोल रहे हैं? वही ललन सिंह ने PM मोदी से सवाल करते हुए आगे लिखा है कि क्या आप आज देश की जनता को चुनाव में वोट देने के पहले गैस सिलेंडर को प्रणाम करने की अपील करेंगे। क्या देश की जनता को यह भी बताने की कृपा करेंगे कि आप जब PM के पद पर आसीन हुए थे तब गैस के सिलेंडर की क्या कीमत थी और आज क्या है।।? वही ललन सिंह ने आगे PM मोदी से सवाल करते हुए लिखा है कि क्या आपने यह जानने का प्रयास किया है कि उज्ज्वला योजना में बांटा गया कितना गैस सिलेंडर आज ग़रीबों के घरों जल रहा है या घर के कोने में पड़ा है? देश की जनता सब देख रही है, अब भावनाओं में भड़कने वाली नहीं है। अब जुमलेबाजी में विश्वास नहीं करेगी। 2024 में भाजपामुक़्तभारत होगा। बताते कि साल 2013 में एक चुनावी भाषण में नरेंद्र मोदी ने तब महंगाई का मुद्दा जोर शोर से उठाया था। मोदी ने तब तत्कालीन PM मनमोहन सिंह पर यही आरोप लगाया था कि बढ़ती महंगाई पर वह कुछ नहीं बोल रहे हैं। सरकार महंगाई का म तक बोलने को तैयार नहीं है। वही उन्होंने जनता से अपील की थी कि चुनाव में वोट देने के पहले गैस सिलेंडर को प्रणाम कर लें। इसी को लेकर ललन सिंह ने PM मोदी पर हमला बोला है।

About Post Author

You may have missed