September 13, 2025

पालीगंज में 23 सितंबर तक अतिक्रमण हटाने को नोटिस जारी, नहीं मनाने वालों पर होगी क़ानूनी कारवाई

पटना,पालीगंज। अनुमंडल पदाधिकारी जयचंद्र यादव के निर्देष पर नगर पंचायत पालीगंज के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने बुधवार को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अतिक्रमण हटाने की नोटिस जारी किया है। वही इस मामले में कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि नो वेंडर जोन यानि बिहटा मोड़ से लेकर चंढोस मोड़ तक 23 सितंबर तक दुकानदार एवं फुटपाथी दुकानदार अपने अपने दुकानों को स्वेच्छा पूर्वक हटाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त करें नही तो नगर प्रशासन अतिक्रमण हटायेगा और साथ ही अतिक्रमण कारियों से जूर्मना भी वसूल करने की जाएगी। साथ ही पालीगंज थानाध्यक्ष से नोटिस वितरण करने वाले कर्मी को सुरक्षा प्रदान करने की मांग भी किया है। जो नोटिस नहीं लेगें उन्हें चिन्हित करने का निर्देश भी दिया है। बता दे की नगर कार्यपालक पदाधिकारी के इस कारवाई से नगर बाजार में अतिक्रमणकारियों में दहशत का महौल है। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी जयचंद्र यादव ने पालीगंज अंचलाधिकारी को सड़क की जमीन को नापी कर दो दिनों में सीमांकन करने का निर्देष दिया है।

You may have missed