महिला आरक्षण बिल पर महागठबंधन के नेताओं की ओछी मानसिकता : प्रभाकर

  • आरक्षण को लेकर महागठबंधन के नेताओं के कलेजे पर सांप लोट रहा : प्रभाकर मिश्र
  • नारी शक्ति के समान का प्रतीक है नारी शक्ति वंदन विधेयक : प्रभाकर मिश्र

पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने नारी शक्ति वंदन विधेयक को लेकर महागठबंधन के नेताओं की ओर से की जा रही बयानबाजी को ओछी मानसिकता का प्रतीक बताया है। मिश्र ने आज यह कहा कि महागठबंधन की आत्मा में ही ठगी रची-बसी है। इसलिए आचार-विचार और व्यवहार में ठगी दिख जाती है।‌ ये हर वस्तु और क्रियाकलाप को ठग की नजर से देखते हैं। मिश्र ने आगे कहा कि नारी शक्ति वंदन विधेयक की सराहना सिर्फ देश महिलाएं ही नहीं कर रहीं, बल्कि पुरुष वर्ग भी मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे हैं। लेकिन, महागठबंधन के नेताओं के दिमाग में अभी भी किंतु-परंतु घुसा हुआ है। यह विरोध की राजनीति का परिचायक है। मिश्र ने आगे कहा कि जो कुछ नहीं करता, उसे सब कुछ में कमी नजर आती है। महागठबंधन के नेताओं का भी यही हाल है। कांग्रेस ने सालों तक महिला आरक्षण बिल को लटकाया। कारण यह था वह खुद नहीं चाहती थी, लोकसभा और विधानसभाओं में महिला आरक्षण लागू। लेकिन, PM मोदी ने मजबूत इच्छाशक्ति दिखाई और बिल को सदन के पटल पर रखा।

About Post Author

You may have missed