September 16, 2025

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की बहन रेखा मोदी के आवास पर सीबीआई की छापेमारी,पूछताछ भी संभव

पटना(अमृतवर्षा डेस्क)। आज उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की बहन रेखा मोदी के आवास पर बहुचर्चित सृजन घोटाला को लेकर सीबीआई द्वारा बड़ी छापेमारी की गई है। आज गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने रेखा मोदी के घर अपनी छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। रेखा मोदी का निवास स्थान पटना के एसपी वर्मा रोड में है।आयकर विभाग की टीम ने आज दोपहर वहां अचानक छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया।सूबे के उप मुख्यमंत्री तथा बिहार भाजपा के सबसे बड़े नेता माने जाने वाले सुशील मोदी की बहन का नाम लंबे समय से सृजन घोटाला में उछाला जा रहा था। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की टीम से उनसे जुड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर भी छापामारी कर रही है। उल्लेखनीय है कि सीबीआई जांच के दौरान सृजन घोटाले का का आकार सुरसा के मुख के भांति बढ़ता ही चला जा रहा है। अभी तक 2000 करोड़ तक की राशि के गबन का मामला प्रकाश में आया है। आज की छापेमारी को सृजन घोटाले के जांच के मामले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक रेखा मोदी से पूछताछ भी संभव है। सृजन घोटाला का आकार बहुत बड़ा है।गत एक वर्षो के जांच के दौरान सीबीआई को कोई बड़ी उपलब्धि अब तक हाथ नहीं लगी है।मगर इस छापेमारी के बाद अब ऐसा कयास लगाए जाने लगा है की सीबीआई अब शीघ्र ही घोटालेबाजों के चेहरे से नक़ाब हटाने वाली है।

You may have missed