बिहार में 9 सालों के बाद निकली बीएसएससी आयोग में बहाली, विभिन्न पदों पर 11 हज़ार से अधिक होगी भर्ती

  • 27 सितंबर से शुरू होगी प्रक्रिया, इंटर पास अभ्यर्थी करेंगे अप्लाई, 11 नवंबर होगी अंतिम तिथि

पटना। बिहार कर्मचारी चयन आयोग यानी बीएसएससी ने करीब 9 बाद 11 हजार 98 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इंटर पास युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें बीएसएससी क्लर्क, स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद शामिल हैं। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2023 निर्धारित की गई है, जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरना चाहते हैं। वह बिहार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस फॉर्म को 27 सितंबर से भर सकते हैं। बीएसएससी की अधिसूचना के अनुसार सभी पदों लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल और अधिकतम उम्र 37 साल थी। कैटेगरी के अनुसार उम्र में छूट भी दी गई थी। यानी कुल मिलाकर लगभग 40-42 तक की उम्र सीमा दी गई है। इस वैकेंसी के लिए अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग योग्यताएं मांगी गई है। निम्न वर्गीय लिपिक के लिए 12वीं पास, इन एनी स्ट्रीम फ्रॉम रिकॉग्नाइज्ड बोर्ड ऑफ इंडिया, इसके साथ ही कंप्यूटर नॉलेज भी होना चाहिए। लिपिक के लिए स्टेनोग्राफर के साथ भारत के मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 10+2 उत्तीर्ण। सहायक के लिए भारत के मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 10+2 उत्तीर्ण। लगातार पिछले कई सालों से छात्र नेता दिलीप कुमार इस वैकेंसी को निकालने की मांग कर रहे थे। वहीं अब जब यह वैकेंसी निकली है तब उन्होंने कहा है कि फॉर्म भरने में हड़बड़ी नहीं कीजिएगा, सोच समझकर फॉर्म भरिएगा। फॉर्म भरने से पहले विज्ञापन को अच्छे से पढ़िए। फॉर्म भरने में किसी तरह की गलती नहीं कीजिएगा। बीएसएससी ने स्पष्ट लिख दिया है कि बाद में सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा। फॉर्म भरने से पहले आपके पास जाति, आवासीय, एनसीएल, ईडब्ल्यूएस सहित सभी प्रमाण पत्र उपलब्ध होना चाहिए। इसलिए फॉर्म भरने से पहले सभी आवश्यक प्रमाण पत्र उपलब्ध कर लीजिए। साथ ही अभी से पढ़ाई में लग जाइए।

About Post Author

You may have missed