पटना के मुख्य सचिवालय का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री; अधिकांश अधिकारी रहे गायब, कई मंत्रियों के मिले गायब

  • सीएम नीतीश बोले- सभी अफसर और मंत्री समय से दफ्तर आएं, हम लगातार सचिवालय आएंगे और यहां बैठेंगे

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे ही अचानक मुख्य सचिवालय पहुंच गए। सीएम के सचिवालय पहुंचते ही हड़कंप मच गया। अधिकांश अफसर के चैंबर बंद पाए गए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कई मंत्रियों के चेंबर जाकर देखा, अफसर के चैंबर का निरीक्षण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री निर्देश दिया कि सभी अफसर और मंत्री समय से दफ्तर आएं। उन्होंने कहा कि वह भी अब लगातार सचिवालय आएंगे और यहां बैठेंगे। मुख्य सचिवालय से बाहर निकलने के बाद नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने ही साढे 9 बजे सचिवालय में काम शुरू करने का फैसला लिया था। लेकिन खबर मिल रही थी कि सब गड़बड़ कर रहा है, टाइम पर नहीं आ रहा है। इसलिए हमने तय किया है कि सप्ताह में तीन दिन मुख्य सचिवालय में सुबह साढ़े 9 बजे पहुंचेंगे। दो दिन मुख्यमंत्री सचिवालय में सुबह सुबह बैठेंगे। मुख्य सचिवालय के अपने चेंबर में बैठेंगे और देखेंगे कि काम सही से हो रहा है या नहीं। उसके बाद अपने आवास से काम करेंगे मुख्यमंत्री के अचानक सचिवालय पहुंचने के बाद सत्ता के गलियारे में हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाल के दिनों कई ऐसे मौके आए हैं जब वे अधिकारियों और नेताओं से मिलने बिना बताए उनके आवास या ऑफिस में पहुंच जाते हैं। कुछ दिन पूर्व ही नीतीश कुमार एक कार्यक्रम से लौटते समय अचानक से जदयू के पटना स्थित मुख्यालय का दौरा किया था। सीएम नीतीश को अपने बीच देखकर जदयू के वहां मौजूद नेता हतप्रभ रह गए थे। उस दौरान जदयू अध्यक्ष ललन सिंह वहां नहीं थे। बाद में जब नीतीश कुछ मिनट जदयू ऑफिस में रहने के बाद वहां से निकलने लगे तो ललन सिंह की गाड़ी ऑफिस परिसर में प्रवेश की। इस पर नीतीश ने उन्हें बताया कि वे यहां से गुजर रहे थे तो आज ऑफिस में देखने चले आए कि कौन कौन है। वहीं कुछ सप्ताह पूर्व नीतीश कुमार ने अपने कुछ मंत्रियों के आवास पर भी अचानक से पहुंचकर सबको हैरान कर दिया। वरिष्ठ आईएएस प्रत्यय अमृत के यहां भी नीतीश कुमार अचानक से पहुंच कर हैरान कर दिए थे। अब नीतीश ने आज सुबह साढ़े नौ बजे ही अचानक मुख्य सचिवालय पहुंचकर सबको फिर से हैरान कर दिया। विशेषकर कई मंत्रियों के चेंबर भी जाकर देखे जहाँ सब गायब मिले। मुख्य सचिवालय में ही बिहार के मुख्यमंत्री का सरकारी चेंबर है। लेकिन नीतीश कुमार ने मुख्य सचिवालय में मुख्यमंत्री के बैठने का सिस्टम ही बदल दिया है। नीतीश कुमार सिर्फ कैबिनेट की बैठक के लिए मुख्य सचिवालय आते हैं और सिर्फ उसी दिन अपने चेंबर में कुछ देर के लिए बैठते हैं। नीतीश ने मुख्यमंत्री आवास को बडा कर वहां अपना सचिवालय बनाया है, वहीं राजकीय अतिथिशाला के एक हिस्से को अलग कर वहां भी सीएम सचिवालय बना लिया गया है। लिहाजा सीएम का काम वहीं से चलता है। 18 सालों में पहली दफे नीतीश कुमार सुबह सुबह सचिवालय पहुंचे।

 

About Post Author

You may have missed