रिजेंट सिनेमा और वहां के कर्मचारियों को मिलेगी सुरक्षा, एडीजी लॉ एंड आर्डर ने एसएसपी को लिखा पत्र

  • मामला 3 साल की बच्ची के रहस्यमय तरीके से लापता होने का

पटना। पटना के एडीजी लॉ एंड आर्डर ने एक पत्र एसएसपी को लिखा है। इसके जरिए गांधी मैदान में स्थित रिजेंट सिनेमा हॉल और वहां काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा का इंतजाम करने को कहा है। ताकि किसी प्रकार का उपद्रव या अप्रिय घटना सिनेमा हॉल के अंदर या बाहरी कैंपस में न हो। इसके लिए पुलिस लाइन के डीएसपी को निर्देश देने को कहा गया है। साथ ही गांधी मैदान और पीरबहोर थाना की पुलिस को लगातार पेट्रोलिंग कराने को भी कहा गया है।
दरअसल, सिनेमा हॉल के पूर्व में एक मुहल्ला है। वहां रहने वाले आतिफ आजाद की 3 साल की बेटी सान्या उर्फ लाडो, पिछले तीन दिनों से रहस्यमय तरीके से लापता है। इस केस में आतिफ के घर में ही रहने वाले किराएदार के बेटे शिबू का नाम सामने आया था। फिर इसके जरिए भीख मांगने वाली एक महिला का और उसके जरिए पोस्टल पार्क में किराए पर रहने वाली एक लड़की का। ये लड़की रिजेंट सिनेमा में पिछले 5 महीने से काम करती है। पीरबहोर थाना की पुलिस की जांच में अब तक रिजेंट सिनेमा में काम करने वाली लड़की का कोई रोल सामने नहीं आया है। बावजूद इसके मुहल्ले के कुछ लोग रिजेंट सिनेमा को लेकर तरह-तरह की अफवाह फैला रहे हैं। जिस कारण कभी भी बड़ी घटना या उपद्रव हो सकती है। जबकि हॉल में फिल्म देखने के लिए लोग आते हैं। ऐसे में हॉल के अंदर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम की जरूरत है। इसे ध्यान में रख कर ही एडीजी लॉ एंड आर्डर ने एसएसपी को लेटर लिखा है। अब पुलिस की तरफ से इसके लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

About Post Author

You may have missed