नालंदा में निगरानी विभाग की टीम ने बिजली विभाग के जेई को रंगे हाथ घूस लेते पकड़ा, 12 हजार रुपए किया जब्त

नालंदा। बिहार में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए सरकार काफी सतर्क है। इसको लेकर निगरानी विभाग द्वारा जगह- जगह पर छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बिहार से नालंदा जिले से निकल कर सामने आ रहा है। यहां निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक जेई को रंगे हाथ घुस लेते हुए गिरफ्तार किया है। दरअसल, पटना निवासी दीपक कुमार जो ठेकेदारी का काम करते हैं। उन्हें एलटी लाइन एक्सटेंशन करवाना था। इसी को लेकर नूरसराय के करण बिगहा गांव  में पोल गाड़ने का आवेदन दिया था। जिसके एबज में बिहार शरीफ विद्युत कार्यालय से बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर वसीम अख्तर ने दीपक कुमार से  12000 की राशि की मांग किया गया। जिसकी शिकायत ग्रामीण दीपक कुमार द्वारा निगरानी विभाग में कराई गई। इसके उपरांत आज जैसे ही कंप्लेनर के द्वारा जेई को 12 हजार रुपए दिए गए। तभी विद्युत प्रमंडल कार्यालय बिहार शरीफ से वसीम अख्तर को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। इसके बाद निगरानी विभाग की टीम अग्रिम कार्रवाई करते हुए जेई को गिरफ्तार कर अपने साथ पटना लेकर चली गई। निगरानी विभाग के इस रेड का नेतृत्व डीएसपी खुर्शीद आलम कर रहे थे। जबकि उनके साथ इंस्पेक्टर मुरारी प्रसाद, डी एल श्रीवास्तव, धर्मवीर कुमार सहित निगरानी की पुलिस बल मौजूद रही। नागरानी विभाग की टीम ने जेई को घूस के रूप में दिए गए कुल 12 हजार रुपए जप्त कर लिया है।

About Post Author

You may have missed