बिहार में लगातार डेंगू का कहर बना रहा रिकॉर्ड, पटना के बाद जहानाबाद और सीवान संक्रमण में टॉप पर

पटना। बिहार में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को बिहार में डेंगू के 305 नए मामले पाए गए हैं। डेंगू के मामलों में राजधानी पटना के बाद जहानाबाद और सिवान जिले टॉप पर हैं। पटना में 265 नए केस हैं। जहानाबाद और सिवान में भी नए केस चिंताजनक है। सरकारी हॉस्पिटल्स में डेंगू के जो टेस्‍ट किए गए हैं, उसके आधार पर ही ये आंकड़े जारी किए गए हैं। अब डेंगू से जुड़ी जो बात सामने आ रही है उसके मुताबिक़ निजी पैथालाजी केंद्रों में ज्यादा मरीज़ टेस्ट करा रहे हैं। पटना के सरकारी जांच केंद्रों में डेंगू की जांच कराने वाले 70 प्रतिशत तक मरीज संक्रमित मिल रहे हैं। डेंगू की चपेट में आई एक बच्ची ने तो रविवार को अपना दम भी तोड़ दिया। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि बिहार में डेंगू किस तरह जानलेवा साबित हो रहा है।

वही राजधानी पटना में डेंगू के 305 नए केस हैं, जबकि सिवान और जहानाबाद में 10-10 नए मामले सामने आए हैं। छह जिलों में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले हैं। इन जिलों में डेंगू के मामले इतने गंभीर होते जा रहे हैं कि अब राज्य स्वास्थ्य समिति ने इन जिलों को अलर्ट रहने और डेंगू के खिलाफ विशेष अभियान जारी रखने के निर्देश दे दिए हैं। अक्टूबर के महीने में अब तक डेंगू के 4958 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 27 मरीज़ों की रिपोर्ट बिहार में पॉजिटिव मिली है। पटना में 15 दिनों के अंदर 3861 मामले आ चुके हैं। वहीं, नालंदा की बात करें तो अब तक डेंगू के 273 केस मिल चुके हैं। इसके बाद मुंगेर में 88, वैशाली में 74, गया में 70 और पूर्वी चंपारण में डेंगू के 51 केस सामने आए हैं।

About Post Author

You may have missed