रावण वध की तैयारी में जुटा पुलिस प्रशासन, गांधी मैदान के अंदर और बाहर होगी सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था

पटना। जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में विजयादशमी पर गाँधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम से संबंधित विधि-व्यवस्था के संबंध में बैठक हुई। रावणवध कार्यक्रम में आम लोगों का प्रवेश गांधी मैदान में होगा। गांधी मैदान थाना के थानेदार मैदान के सभी गेटों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी और बलों की प्रतिनियुक्ति राउण्ड डी क्लाॅक सुनिश्चित करेंगे। भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता कार्यक्रम के दौरान मैदान में भीड़ नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए गेटों के सन्निकट एवं ध्वजारोहण स्थल के पास वाच टावरों का निर्माण कराएंगे। इन टावरों में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं बल ड्रैगन लाईट/ध्वनि विस्तारक यंत्र इत्यादि के साथ मुस्तैद रह पूरे गांधी मैदान में नजर रखेंगे। वाच टावरों पर आॅपरेटर सहित ध्वनि विस्तारक यंत्र रहेगा। उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। गांधी मैदान में कार्यक्रम स्थल पर एक अस्थायी कंट्रोल रूम कार्य रहेगा। इसमें मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी। भीड़ नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था के ख्याल से मजबूत बैरिकेडिंग और गांधी मैदान के पश्चिमी भाग में स्थित मंच के सामने कार्यक्रम स्थल में डबल बैरिकेडिंग करते हुए डी एरिया बनेगा। का निर्माण किया जाय।
गांधी मैदान के बाहर सड़क पर आम लोगों के पैदल आने-जाने हेतु सुगम यातायात एवं सुरक्षा तथा विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से गांधी मैदान से सम्पर्क करने वाले बाहर मार्ग/क्षेत्र में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति होगी की जाय। कार्यक्रम स्थल एवं उसके आसपास सुरक्षात्मक दृृष्टिकोण से पर्याप्त एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। गांधी मैदान, पटना स्थित सभी हाई मास्ट लाईट को चालू हालत में करेंगे। मैदान के अन्दर सभी भागों में समान रूप से लैम्प पोस्ट लगा जलाना, विशेष कर सभी प्रवेश एवं निकास द्वारों पर बेहतर प्रकाश की व्यवस्था, आकस्मिक आवश्यक विधि व्यवस्था एवं लोगों की सुरक्षा हेतु रावण वध कार्यक्रम के अवसर पर गांधी मैदान, पटना के चारों सेक्टर में एम्बुलेंस की व्यवस्था सिविल सर्जन द्वारा की जाएगी। जिसमें चिकित्सक एवं पारा मेडिकल स्टाफ स्टैचर एवं जीवन रक्षक औषधियों एवं संसाधन उपलब्ध होगा। आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु पीएमसीएच, एनएमसीएच, इंदिरा गांधी हृृदय रोग संस्थान, आईजीआईएमएस, शेखपुरा में इमरजेंसी नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। आॅपरेशन थियेटर 24 घंटे खुले रहेंगे। रावण दहन कार्यक्रम स्थल के आसपास दो फायर यूनिट प्रतिनियुक्त होगा। एक यूनिट को कार्यक्रम से पूर्व जिला नियंत्रण कक्ष तथा दूसरा यूनिट अस्थाई नियंत्रण कक्ष गांधी मैदान में रहेगा। पटना को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। नगर निगम एनसीसी के ईओ शैलेश कुमार मैदान और आसपास सफाई सुनिश्चित कराएंगे। रावण वध कार्यक्रम देखने को अपार भीड़ के लिए पीने का पानी वाटर पोस्ट (नल) और पानी टैंकर की व्यवस्था होगी। गांधी मैदान के सभी प्रवेश द्वार पर डीएफएमडी एवं एचएचएमडी लगाने एवं प्रशिक्षित कर्मियों को लगाया जाएगा। बम डिस्पोजल यूनिट के प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कार्यक्रम स्थल पर करने एवं पूरे मैदान को कार्यक्रम के दिन पूर्व से बम डिस्पोजल यूनिट से समय-समय पर चेक कराया जाएगा। पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी की व्यवस्था होगी। पूर्व से है साथ ही आवश्यकतानुरूप अतिरिक्त कैमरों की व्यवस्था गांधी मैदान में किया जाय। नगर पुलिस अधीक्षक, मध्य के पर्यवेक्षण में चिन्ह्ति स्थलों पर जहां सी0सी0टी0वी0 कवरेज नहीं है, वहां सी0सी0टी0वी0 कैमरे की व्यवस्था की जाए ताकि गांधी मैदान स्थित नियंत्रण कक्ष से सम्पूर्ण भीड़ की गतिविधि पर नजर रखी जा सके। आमजन को गांधी मैदान में आने एवं कार्यक्रम समाप्ति के बाद गांधी मैदान से अपने गंतव्य तक जाने में परेशानी को देख ट्रेफिक एसपी इसे देखेंगे। सदर एसडीओ एवं नगर डीएसपी विधि-व्यवस्था से संबंधित अन्य दायित्वों के साथ-साथ गांधी मैदान में की जाने वाली सारी व्यवस्थाओं का लगातार अनुश्रवण करेंगे। साथ ही कार्यक्रम से पूर्व सभी गेटों एवं  गांधी मैदान के बाहरी भाग की प्रतिनियुक्तियों के अनुरूप उपस्थिति इत्यादि की संयुक्त जांच कर लेंगे एवं वस्तुस्थिति से अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था एवं नगर पुलिस अधीक्षक, मध्य को अवगत करा देंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था, पटना एवं नगर पुलिस अधीक्षक, मध्य, पटना इस अवसर पर विधि-व्यवस्था के संयुक्त वरीय प्रभार में रहेंगे। बैठक में डीएम कुमार रवि, एसएसपी मनु महाराज के अलावा सिटी एसपी सेंट्रल डी अमरकेश, सिटी एसपी ईस्ट राजेन्द्र कुमार भील, ग्रामीण एसपी आनन्द कुमार, एडीएम सामान्य आशुतोष कुमार वर्मा, एडीएम विधि-व्यवस्था कृष्ण कन्हैया प्रसाद सिंह, एसओआर पंकज कुमार, अपर समाहर्त्ता वजैनउद्दीन अंसारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी पुलिस उपाधीक्षक, सभी संबंधित पदाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed