October 28, 2025

ECR : रानी कमलापति-कामाख्या स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में वृद्धि

हाजीपुर। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए गाड़ी संख्या 01663-01664 कामाख्या-रानी कमलापति-कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में वृद्धि करते हुए इसका परिचालन 30 जुलाई तक करने का निर्णय लिया गया है।
पूर्व में जारी सूचना के अनुसार 01663 रानी कमलापति-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 जून तक किया जाना था, परंतु अब इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 जुलाई तक किया जाएगा। इसी तरह गाड़ी संख्या 01664 का परिचालन 2 जुलाई तक किया जाना था, परंतु अब इसे 30 जुलाई तक चलाया जाएगा। अप एवं डाउन दिशा में इस ट्रेन का अन्य स्टेशनों के अलावा पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नवगछिया स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया गया है।

You may have missed