PATNA : अग्निपथ योजना के खिलाफ 27 जून को विधानसभा क्षेत्रों में सत्याग्रह करेगी कांग्रेस

पटना। बिहार कांग्रेस कमिटी ने 27 जून को प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं के आक्रोश के समर्थन में सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है।
इस बात की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सेना बहाली को लेकर आएं केंद्र सरकार के नए अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं के आक्रोश के समर्थन में कांग्रेस पार्टी सत्याग्रह करेगी। उन्होंने बताया कि जिस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के विधायक हैं, वे उस सत्याग्रह का नेतृत्व करेंगे जबकि अन्य विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी द्वारा अधिकृत नेताओं और पदाधिकारियों के नेतृत्व में सत्याग्रह का आयोजन किया जाएगा।
राजेश राठौड़ ने कहा कि 27 जून को पूर्वाह्न 10 बजे से लेकर अपराह्न 1 बजे तक शांतिपूर्ण सत्याग्रह का आयोजन करेंगे। बता दें इससे पूर्व राष्ट्रीय नेताओं ने सत्याग्रह यात्रा के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग कर चुकी है।

About Post Author

You may have missed