जहानाबाद में पूर्व सांसद डॉ जगदीश शर्मा का वाहन पर हमला..शांति शर्मा बाल बाल बचीं..इलाके में तनाव

जहानाबाद।जहानाबाद के पूर्व सांसद तथा घोसी विधानसभा क्षेत्र के लगातार तीन दशक तक प्रतिनिधित्व करने वाले जिले के सर्वाधिक कद्दावर राजनेता डॉ जगदीश शर्मा के वाहन पर कल गत रात्रि घोसी थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। घटना के वक्त वाहन में उनकी पत्नी पूर्व विधायक शांति शर्मा तथा उनके पुत्र पूर्व विधायक राहुल कुमार के बच्चे वाहन में सवार थे।हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।इस बड़ी घटना ने जहानाबाद में सनसनी मचा दी है।डॉ जगदीश शर्मा 2009 में जहानाबाद से जदयू के टिकट पर लोकसभा पहुंचे थे।इसके पूर्व 1977 से लगातार 2009 तक घोसी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रहे। पिछले चुनाव में उनके पुत्र पूर्व विधायक राहुल कुमार जदयू के टिकट पर मैदान में उतरे थें।लेकिन माले से चुनाव हार गए।घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक शांति शर्मा अपने पौत्री के साथ लौट रही थी।जहां रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने अचानक से लाठी-डंडों तथा ईंट-पत्थरों से उनकी गाड़ी पर हमला बोल दिया।गाड़ी में उनके साथ एक अंगरक्षक भी मौजूद था।इस घटना के बाद पूर्व सांसद जगदीश शर्मा ने कहा कि 40 साल के राजनीतिक जीवन में कभी उन पर एक पत्थर भी नहीं चला।उन्होंने हमेशा सबके सम्मान सबके विकास की राजनीति की है।मगर अब कुछ ऐसे तत्व राजनीति में पनपने लगे हैं। जो अपना स्थान पाने के लिए अच्छे तथा स्थापित लोगों को अपराधिक तरीके से अपने रास्ते से हटा देना चाहते हैं।इस घटना को वैसे ही लोगों के द्वारा अंजाम दिया गया है।घटना के संदर्भ में घोसी थाना में एफआईआर दर्ज करा दिया गया है।पूर्व सांसद जगदीश शर्मा ने कहा कि अभी तक इस मामले में पुलिस ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की है।इस घटना के बाद जहानाबाद का राजनीतिक तापमान बढ़ गया है। जहानाबाद जिले में इस बड़ी घटना के बाद सनसनी मच गई है।डॉ जगदीश शर्मा जहानाबाद जिले के ताकतवर राजनीतिक शख्सीयतों में से एक है। ऐसे में उनके वाहन तथा उनके परिजन पर इस प्रकार हमला होना जिले में आने वाले दिनों में उभरने वाले बड़े तनाव के संकेत है। उल्लेखनीय है कि जहानाबाद को खूनी हिंसा तथा नक्सलवाद के दौर से बाहर निकालने में डॉ जगदीश शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

About Post Author

You may have missed