रांची में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबीयत बिगड़ी,डॉक्टर की टीम पहुंची

रांची।रिम्स में इलाजरत सजायाफ्ता राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की तबीयत अचानक बिगड़ गई है।उन्हें देखने के लिए रिम्स में डॉक्टरों की टीम पहुंच गई है।डॉक्टर की टीम के द्वारा उनकी जांच की जा रही है।मिली जानकारी के मुताबिक राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को सांस लेने में तकलीफ है। इसके पूर्व भी उन्हें इस प्रकार के तकलीफ का सामना करना पड़ा है। किडनी संबंधी अन्य रोग का सामना कर रहे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के तबीयत अचानक बिगड़ जाने की खबर से रांची का स्वास्थ्य महकमा अचानक सक्रिय हो गया।रिम्स में इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद पहुंचे।उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के स्वास्थ्य का जायजा लिया। इसके पहले भी इलाज के दौरान डॉक्टर ने बताया कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की किडनी ठीक से काम नहीं कर रही है।डॉक्टरों ने किडनी डायलिसिस का भी सलाह दिया था। रिम्स में इलाजरत राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं विगत डेढ़ वर्षो से परेशान कर रही हैं। स्वास्थ्य के आधार पर उचित इलाज के लिए उन्होंने जमानत की मांग भी की थी।जो अभी तक लंबित है। उल्लेखनीय है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के विभिन्न मामलों में सजा पाकर रांची के रिम्स अस्पताल में इलाजरत है।पहले कोरोना संक्रमण काल में उन्हें संक्रमण से बचाने के लिए रिम्स परिसर में डायरेक्टर के बंगले में शिफ्ट कर दिया गया था।बाद में इस मसले को लेकर उठे हंगामे के बाद उन्हें फिर से वार्ड में शिफ्ट किया गया। राजद सुप्रीमो के अचानक तबीयत खराब होने की खबर सुनकर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी रिम्स पहुंच गए।

About Post Author

You may have missed