13 को राममय होगा पटना : राजधानी में एक साथ 11,000 राम भक्त करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ, 500 किलो का लड्डू होगा आकर्षण केंद्र

पटना। आगामी 13 अगस्त को पूरा पटना राममय होगा। पुरे शहर राम नाम के जयकारे से गूंज उठेगा। बता दे की रविवार, 13 अगस्त को “हम सबके राम” कार्यक्रम के तहत पटना में 11,000 राम भक्तों द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जायेगा। वही यह पूरा कार्यक्रम गुलजारबाग मैदान पटना सिटी में किया जायेगा। वही इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 500 किलो का एक लड्डू व भव्य राम दरबार होगा। वही इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अजेय रामदूत फाउण्डेशन द्वारा बताया गया कि इसमें मुख्य रूप से वाराणसी व कोलकाता के भजन मंडली को आमंत्रित किया गया है। वही इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में BJP अध्यक्ष सम्राट चौधरी और कई गणमान्य सांसद के साथ विधायक गण मौजूद रहेंगे। वही इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अनेकों टोली शहर भर में घूम-घूम कर लोगों को आमंत्रित भी करेंगे। वही इस कार्यक्रम में सभी राम भक्तों को हनुमान चालीसा का वितरण भी किया जायेगा। वही राजधानी पटना के विभिन्न क्षेत्रों से महावीरी झंडा कार्यक्रम स्थल पर पंहुचेगा। वही इसके बाद कार्यक्रम के बाद बिहार, यूपी व झारखंड के 90 जिलों से रथ यात्रा निकाली जाएगी। जिसकी शुरुआत अयोध्या से और समापन पटना में होगा।
