बिग ब्रेकिंग- सीतामढ़ी में अपराधियों ने राजद के छात्र नेता को गोली मारी, अस्पताल में भर्ती
सीतामढ़ी।सीतामढ़ी में राजद के छात्र नेता पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है।बेखौफ अपराधियों ने साइंस कॉलेज के राजद अध्यक्ष अमित यादव को गोली मारकर घायल कर दिया है।घायल छात्र नेता को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।राजद के छात्र नेता पर हुए इस हमले से आसपास का इलाका तनावग्रस्त हो गया।अपराधियों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिए जाने के बाद इलाके में दहशत का माहौल बताया जा रहा है।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी के साइंस कॉलेज के छात्र अध्यक्ष अमित यादव को अपराधियों ने उस वक्त गोली मार दी।जब वह बाइक से अपने घर लौट रहे थे यह हमला डुमरा थाना इलाके के आजमगढ़ के पास किया गया था।छात्र नेता को गोली मारकर अपराधी आराम से हथियार लहराते हुए मौका ए वारदात से फरार हो गए।गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौका ए वारदात पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामला दर्ज किया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।फिलहाल अमित यादव की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।


