राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद का स्वास्थ्य खराब,रिम्स प्रबंधन ने हाईकोर्ट को सौंपा हेल्थ रिपोर्ट

रांची।राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की तबीयत खराब बतायी जा रही है।रिम्स के डॉक्टरों के रिपोर्ट के अनुसार राजद अध्यक्ष की किडनी स्टेज-4 में पहुंच गई है।बताया जा रहा है कि राजद सुप्रीमो लालू यादव के किडनी का क्रिएटनीन भी बढ़ा हुआ है।राजद अध्यक्ष का इलाज कर रहे चिकित्सक उमेश प्रसाद ने बताया कि अगर स्थिति ऐसी ही बनी रही तो राजद अध्यक्ष को डायलिसिस की जरूरत पड़ सकती है।उन्होंने बताया कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की किडनी मात्र 25% ही काम कर रही है।हाल के कुछ दिनों में लालू प्रसाद का स्वास्थ्य पहले की अपेक्षा गिरा है।रिम्स प्रबंधन ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के स्वास्थ्य संबंधी हाई कोर्ट को भी सौंप दी है।बताया जाता है कि हाईकोर्ट ने रिम्स प्रबंधन से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का हेल्थ बुलेटिन मांगा था।उल्लेखनीय है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद रांची के दिन में चारा घोटाला में सजायाफ्ता होकर इलाजरत हैं।चारा घोटाले के कई मामलों में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को सीबीआई की कोर्ट के द्वारा सजा दी गई है।जिसमें एक मामले को छोड़कर सभी मामलों में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की जमानत याचिका स्वीकार की जा चुकी है।अंतिम बच्चे मामले में गत 6 नवंबर को सुनवाई हुई थी।मगर कोर्ट ने मामले की सुनवाई की आगामी तिथि 27 नवंबर मुकर्रर कर दी।समझा जाता है कि 27 नवंबर को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को जमानत मिल सकती है।

About Post Author

You may have missed