PATNA : देश में महंगाई तथा जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ कांग्रेस का राजभवन मार्च, पुलिस और कार्यकर्ताओं में हुई भिड़ंत

पटना। कांग्रेस देश में बढ़ते महंगाई को लेकर आज विरोध प्रदर्शन कर रही है। विपक्ष पर जांच एजेंसियों की लगातार जारी कार्रवाई के बीच कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी जैसे विषयों को मुद्दा बना सड़क पर उतरने का एलान कर दिया है। आंदोलन की शुरुआत आज से की गई है। इस क्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता राजभवन मार्च पर निकले। लेकिन पुलिस ने रास्‍ते में ही उन्‍हें रोक दिया है। वही रास्ते में रोके जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इसके साथ-साथ कई कांग्रेसी कार्यकर्ता पुलिस के साथ भिड़ गए जिसके बाद कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वही इसके साथ-साथ पुलिस ने कई कांग्रेस नेता को हिरासत में ले लिया है। वही अगली कड़ी में 9 अगस्त से प्रत्येक जिला में पार्टी के नेता-कार्यकर्ता 75-75 किमी की पद यात्रा करेंगे। नौ अगस्त से प्रारंभ होने वाले आंदोलन में बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास भी शामिल होंगे। 15 अगस्त को तिरंगा यात्रा के साथ आंदोलन समाप्त होगा।

About Post Author

You may have missed