बिहार के 19 जिलों में वज्रपात के साथ वर्षा का अलर्ट जारी, सुहावने मौसम के कारण गर्मी से मिलेगी राहत

पटना। में इन दिनों लगातार हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही। वहीं, किसानों को भी इसका फायदा मिल रहा। लेकिन, दूसरी ओर कुछ जिलों में इसका भयावह असर भी देखने को मिला रहा। इस बार करीब सितंबर के महीने में बिजली गिरने से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई। इधर, मौसम विभाग के द्वारा लगातार लोगों को अलर्ट रहने के लिए गाइडलाइन का पालन करने को कहा जा रहा। मौसम विभाग के 19 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आज अच्छी बारिश होने की संभावना है। वहीं बाकी जिलों में भी मौसम सुहावना रहने की उम्मीद है।
इन 19 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के 19 जिलों में अच्छी बारिश होगी। इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की प्रबल संभावना है। इसमें पटना, पूर्वी चंपारण, सीवान,बक्सर, भोजपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, जहानाबाद, गया, नालंदा, दरभंगा, जमुई, सहरसा, बांका, सुपौल, मधेपुरा,नवादा और अररिया। बता दे की बुधवार को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण,गोपालगंज,सीवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी और समस्तीपुर में झमाझम बारिश हुई। इसके अलावा पूरे बिहार में कई जगह हल्की बारिश देखने को मिली।

About Post Author

You may have missed