भारत मिशन का स्वच्छ सिटी प्लेटफॉर्म हुआ हैक, संकट में पड़ा 1.6 करोड़ भारतीयों का डेटा

नई दिल्ली। साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर की तरफ से एक बड़ा खुलासा किया गया है। जिसके मुताबिक हैकर्स की तरफ से भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छ सिटी प्लेटफॉर्म को हैक कर लिया गया है, जिसकी वजह से करीब 1.6 करोड़ भारतीयों की बेहद खूफिया जानकारी गलत लोगों के पास पहुंच गई है। ऐसे में कहीं आपका पर्सनल डेटा तो चोरी नहीं हो गया है? दरअसल अगर आप स्वच्छ सिटी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं, तो हो सकता है कि आपका डेटा चोरी हो जाए। स्वच्छ भारत मिशन मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग और अर्बन अफेयर के तहत काम करता है। डार्क वेब पर लोगों के डेटा सैंपल का खुलासा हुआ है। हैकर्स ने भारतीयों के जिस डेटा को उड़ाया है, उसमें रजिस्टर्ड ई-मेल, लोगों का पता और पासवर्ड शामिल है। इतना ही नहीं इस डेटा में लोगों के रजिस्टर्ड फोन नंबर, ट्रांसमिटेड ओटीपी इन्फॉर्मेंशन, लॉगिन आईपी, व्यक्तिगत यूजर टोक और ब्राउजर फिंगरप्रिंट इन्फॉर्मेंशन शामिल है।
डेटा लीक को दी गई खतरनाक रेटिंग
साइबर सिक्योरिटी फर्म इंटेलिजेंस फर्म क्लाउडसेक की थ्रेट इंटेलिजेंस टीम की चेतावनी के मुताबिक लीकबेस ने डेटा लीक का खुलासा किया है। साथ ही इसे C3 रेटिंग दी गई है। इसका मतलब है कि डेटा लीक की खबर पूरी तरह से भरोसेमंद और बिल्कुल सही है। वही बताया जा रहा हैं की लीक हुए डेटाबेस का साइज 1.25 GB है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक पर्सनल डिटेल जैसे फोन नंबर और ई-मेल एड्रेस को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि लीक डिटेल का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है।

About Post Author

You may have missed