बिहार के कुछ जिलों में बारिश अलर्ट, जानिए कब मिलेगी ठंड से राहत

पटना। बिहार में धीरे-धीरे मौसम में बदलाव आने लगा है। पछुआ एवं दक्षिणी हवा के प्रवाह से पटना समेत कई जिलों में ठंड बढ़ गई है। पटना समेत राज्यभर के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है जिसकी वजह से रात में ठंड ज्यादा बढ़ गई है। हालांकि दिन का मौसम अभी सामान्य है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों तक पटना समेत राज्यभर के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है। 27 दिसंबर से शीतलहर को लेकर अलर्ट है, जबकि 28 दिसंबर को राज्य के दक्षिणी-पश्चिमी जिले बक्सर, आरा, अरवल, रोहतास, औरंगाबाद, भभुआ में हल्की बारिश होने की संभावना है।

शुक्रवार को गया सबसे सर्द जबकि सुपौल सबसे अधिक गर्म जिला रहा। गया का न्यूनतम तापमान 7।1 डिग्री सेल्सियस जो कि सामान्य से 2 डिग्री कम है। जबकि पटना का न्यूनतम तापमान 8।8 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 2 डिग्री कम है। पटना का अधिकतम तापमान 24।6 डिग्री रहा। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में ठंड बढ़ सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक हिमालय की तराई वाले इलाके जिसमें अररिया, पूर्वी एवं पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, किशनगंज, पूर्णिया में तापमान में दो-तीन डिग्री की गिरावट होने के आसार हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में इन जिलों में ठंड बढ़ सकती है।

About Post Author

You may have missed