December 11, 2025

मुजफ्फरपुर में रेल टिकट का अवैध कारोबार : RPF ने की छापेमारी का एक को दबोचा, नगद सहित 22 ई.टिकट बरामद

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में आए दिन रेलवे का टिकट कंफर्म कराने का खेल जारी है तो वही दूसरी ओर रेल पुलिस ने ऐसे दलालों के खिलाफ लगातार मुहिम चला रही है। एक के बाद एक कई टिकट दलालों को अब तक पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। वही यह ताजा मामला जिले के सकरा थाना के सरमस्तपुर स्थित विश्वकर्मा चौक का है। जहां आर्यन मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर नामक दुकान में RPF नारायणपुर द्वारा छापेमारी कर संचालक विनय कुमार को 18016 नगद और 22 ई. टिकट के साथ धर दबोचा है। वही इस पूरे मामले पर मनोज कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक, नारायणपुर अनंत ने बताया कि क्षेत्राधिकार में रेलवे ई. टिकट का अवैध कारोबार में संलिप्त दुकान संचालकों को चिन्हित कर लगातार छापेमारी की जा रही है। उसी दौरान यह उपलब्धि हाथ लगी है।

You may have missed