सीवान में जदयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह के घर पर पुलिस की छापेमारी, जानें पूरा मामला

सीवान। जदयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। अपने बयानों को लेकर श्याम बहादुर सिंह चर्चा में बने रहते हैं। कभी उनका डांस तो कभी पियक्कड़ सम्मेलन कराने का ऐलान और अब उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सीवान पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी कि वो शराब पीने और बेचने का काम करते हैं। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस उनके घर छापेमारी करने आई थी। सीवान पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी की है। अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को पूर्व विधायक के खिलाफ एक लिखित शिकायत दी थी, जिसमें पूर्व विधायक पर शराब पीने और बेचने का आरोप लगाया था। जिसको लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम तरवारा स्थित श्याम बहादुर के घर पर छापेमारी करने पहुंची थी। जिस समय पुलिस टीम पूर्व विधायक के घर छापेमारी के लिए पहुंची थी, उस समय श्याम बहादुर अपने घर पर ही मौजूद थे।
कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं हुआ बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस को पूर्व विधायक के घर से किसी भी तरह का आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है। जिसके बाद पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा। इस मामले में पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि पुलिस टीम मेरे घर पर आई हुई थी, पुलिस को किसी ने लिखित शिकायत दी थी कि पूर्व विधायक शराब पीते और बेचते हैं, लेकिन पुलिस को घर से कुछ भी नहीं मिला। मैं पहले पीता था अब नहीं पीता हूं। बिहार में सीएम के आदेश पर सख्ती है।

About Post Author

You may have missed