भागलपुर में कार्यरत कार्यपालक अभियंता के घर छापेमारी, कैश समेत लाखों के जेवरात बरामद

भागलपुर। बिहार में भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में भागलपुर के जोग्सर थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमान नगर कॉलोनी निवासी श्रीकांत शर्मा के आवास पर विजिलेंस टीम ने सघन छापेमारी की। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के श्रीकांत शर्मा एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के तौर पर कार्यरत हैं। उनके घर से विजिलेंस विभाग की टीम ने छापेमारी कर लाखों रुपए नगद लाखों रुपए के जेवरात और जमीन के कई कागजात बरामद किए हैं। जब छापेमारी शुरू हुई तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार किया। फिर छापेमारी के दौरान उनके घर से एक ब्रीफकेस में नोटों से भरा बंडल बरामद किया। कार्यपालक अभियंता श्रीकांत शर्मा को फिलहाल विशेष निगरानी इकाई की टीम अवैध संपत्ति सहित कागजातों को खंगालने में जुटी हुई है। बिहार में भ्रष्टाचार पर विशेष निगरानी टीम की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में बिहार पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता के बारे में भी पता चला कि उनके पास आय से अधिक संपत्ति है जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई। वहीं पटना से आए अधिकारियों ने बताया कि इस पर विशेष जांच टीम बैठाई गई है इसकी जांच की जाएगी और इनके कई ठिकानों पर भी छापेमारी की जारी रही हैं।

About Post Author

You may have missed