रघुवंश बोलें- लालू ने कहा था ‘रानी के पेट से राजा नहीं जन्मेगा’,असलियत में हो क्या रहा है…सब देख रहें हैं..

पटना।राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर सांकेतिक हमला करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने पत्र के माध्यम से पूछा है की ‘मंच से रानी के पेट से राजा नहीं जन्मेगा कहा गया था’ आज वहां असलियत में क्या हो रहा है सब देख रहे हैं।एम्स के आईसीयू में नाजुक हालत में भर्ती पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक बार फिर चिट्ठी लिखकर राजद को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। आज सोशल मीडिया में पोस्ट किए गए अपने पत्र में डॉक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह ने लिखा है कि वर्तमान में राजनीति में इतनी गिरावट आ गई है।जिससे लोकतंत्र पर खतरा उत्पन्न हो गया है।उन्होंने सीटों के लिए टिकटों की खरीद बिक्री पर करारा प्रहार किया है तथा इसे लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा बताया है।उन्होंने कहा कि वोट प्रणाली चौपट हो जाएगी तो लोकतंत्र कैसे बचेगा।राजद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी,जयप्रकाश नारायण,डॉ राम मनोहर लोहिया,बाबा साहब और जननायक कर्पूरी ठाकुर जैसे लोगों के पोस्टर जहां लगते थे।वहां एक ही परिवार के पांच लोगों के नामों ने पोस्टर का स्थान ले लिया है।उन्होंने कहा कि सामंतवाद जातिवाद,वंशवाद,परिवारवाद संप्रदायवाद के खिलाफ समाजवाद का जन्म हुआ था।मगर अब राह भटक गई है।अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि ‘सावधान पद और पैसे से होना है गुमराह नहीं,सीने पर गोली खाकर निकले मुख से आह नहीं’ इसकी गूंज कहां चली गई। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि राजद संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से ही पार्टी में संगठन और संघर्ष को मजबूत करने के लिए पत्र लिखा था।लेकिन पढ़ने का कष्ट भी किसी ने नहीं किया।उसे ताक पर रख दिया गया। अपने पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि पार्टी के अंदर विचारधारा पर बहस नहीं होती।सामंती माहौल है,इससे कैसे काम चलेगा, इस पत्र में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपनी पीड़ा को जाहिर किया है। वंशवाद पर किए जा रहे हमले के मद्देनजर यह माना जा रहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के पुत्र की विधान पार्षद बनने की चर्चा मात्र अफवाह भर है।

About Post Author

You may have missed