राजद कार्यालय में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित, सहकारिता व संसाधन मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं

पटना। बिहार प्रदेश राजद के राज्य कार्यालय में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के विचारोंनुरूप सुनवाई कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद यादव एवं श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने सुनवाई करते हुए प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में संबंधित विभाग एवं विभिन्न जिला के पदाधिकारियों को कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। वही इस पर सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि उतरी बिहार में 1 नवम्बर तथा 15 नवम्बर से दक्षिण बिहार में किसानों से धान अधिप्राप्ति का कार्य में प्रारंभ किया जायेगा। इन्होंने बताया कि सहकारिता विभाग के द्वारा पैक्सों में व्यवसायिक विविधिकरण कार्यों को बढ़ावा देने के लिए दिनांक 9 नवम्बर, 2023 को बापू सभागार पटना में कार्यशाला सह प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। सहकारिता विभाग के अन्तर्गत जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों में सहायक प्रबंधकों तथा लिपिकों का बड़े पैमाने पर नियुक्ति की गई है।

साथ ही सहाकरिता आन्दोलन को बढ़ावा देने हेतु सब्जी विपणन योजना का विस्तार और इसके अन्तर्गत किसानों से सब्जी लेकर सब्जी यूनियनों द्वारा विक्रय किया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि किसानों को कोई भी समस्या हो तो सहकारिता विभाग उनकी समस्याओं को हल करने के लिए तत्पर है और वो स्वयं समस्याओं के निराकरण के लिए उपलब्ध रहेंगे। वही इस अवसर पर श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि बिहार के सभी जिलों में नियोजन कैम्प और मेला लगाकर विभिन्न कम्पनियों के माध्यम से इस साल एक लाख लोगों को विभिन्न कम्पनियों में समायोजित करने का सरकार का संकल्प है और इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि प्रवासी मजदूरों की दुर्घटना होने की स्थिति में पहले जहां मुआवजा राशि 1 लाख रूपये दी जाती थी, अब उसे बढ़ाकर 2 लाख रूपये कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार श्रमिक के द्वार कार्यक्रम के तहत पूरे राज्य भर में पंचायत स्तर पर विशेष अभियान और कैंप लगाकर श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है, जिसमें एक्सीडेंट, सामान्य मृत्यु, विवाह योजना, बच्चियों के शिक्षा के लिए योजना के साथ-साथ 16 तरह के पात्र को श्रमिक विभाग ने चिन्हित किया है और इस योजना का लाभ आमलोगो को दिया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed