January 25, 2026

बिहार में सिल्क एवं खादी को बढ़ावा देगी आध्या एवं अनुध्या खादी

पटना। इरा वीमेन वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा आध्या एवं अनुध्या खादी स्टोर का शुभारंभ रविवार को राजधानी पटना के बंदर बगीचा स्थित जानकी ईश्वर भवन में किया गया। स्टोर का शुभारंभ समाजसेविका समता भारती के द्वारा किया गया। समता भारती ने कहा कि आध्या एवं अनुध्या खादी आने वाले समय में बिहार के लोगों को खादी से जोड़कर रोजगार को बढ़ावा देगा। समय के साथ अपनी पहचान खो रहे सिल्क एवं खादी उद्योग को उक्त स्टोर के आगमन से बिहार में एक नई दिशा मिलेगी। यह ब्रांड महिलाओं को अधिक रूप से आत्मनिर्भर बनाकर महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देगा।
वहीं आध्या एवं अनुध्या खादी की निदेशिका अनु ने बताया कि हमारा लक्ष्य बिहार के लोगों को अपनी संस्कृति विशेष तौर पर सिल्क तथा खादी से जोड़ना है। इस स्टोर में ग्राहक डिजाइनर साड़ी, लहंगा, सूट, आदि की खरीदारी कर सकते हैं। इस ब्रांड के द्वारा लोगों को मधुबनी कशीदाकारी के प्रति आकर्षित तो करेंगे ही साथ ही इससे नए रोजगार भी सृजित होंगे।

You may have missed