पालीगंज : नौ दिवसीय श्री भगवान भागीरथ पाठात्मक होमात्मक महायज्ञ को लेकर निकाली गई शोभा यात्रा

पालीगंज। पटना के पालीगंज प्रखंड क्षेत्र के समदा गांव में आयोजित नौ दिवसीय श्री भगवान भागीरथ पाठात्मक होमात्मक महायज्ञ को लेकर मंगलवार को बाजे-गाजे व घोड़े के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। प्रखंड क्षेत्र के पुनपुन नदी के किनारे स्थित समदा गांव में ग्रामीणों की ओर से धार्मिक ग्रंथों के अनुसार मां गंगे को धरती पर लानेवाले महान आत्मा श्री भगवान भागीरथ की मंदिर निर्माण कराई जा रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों की ओर से नौ दिवसीय श्री भगवान भागीरथ पाठात्मक होमात्मक महायज्ञ का आयोजन किया गया है।


मंगलवार को बाजे गाजे व घोड़ों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान 12 सौ श्रद्धालु अपने माथे पर कलश धारण कर कतारबद्ध चल रहे थे। यह यात्रा यज्ञ स्थल से चलकर समदा गांव स्थित पुनपुन नदी घाट पहुंची। जहां पंडित अयोध्यावासी आचार्य बसंत शास्त्री ने पूरे विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं को जलभरी कराया। जहां से श्रद्धालुओं ने माथे पर कलश धारण कर बसंत बिगहा गांव स्थित सूर्य मंदिर पहुंचकर परिक्रमा किया व मदारीपुर, पतौना व जरखा गांव होते हुए समदा गांव स्थित यज्ञ स्थल पर पहुंचे। जहां यज्ञाधीश अयोध्यावासी श्रीधर स्वामी ने पंडितों के मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ की शुरूआत कराया। पूरे कार्यक्रम के आयोजन में ग्रामीण वरुण चौहान, विजय कुमार, सुधीर कुमार, कॉंग्रेस बिंद, अवधेश भगत तथा अखिलेश कुमार सहित अन्य सैकड़ों लोग सक्रिय कार्यकर्ता की भूमिका निभाते दिखाई दिये।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कार्यकर्ता विजय कुमार ने बताया कि इस यज्ञ कार्यक्रम की अवधि 17 से 25 मई तक निर्धारित किया गया है। इस दौरान प्रत्येक दिन संध्या 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक आचार्य बसंत शास्त्री की प्रवचन तथा रात्रि 9 बजे से 12 बजे रात तक अयोध्या के कलाकारों द्वारा रामलीला प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं यज्ञ के समापन के दिन श्री भगवान भागीरथ मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया जाएगा।

About Post Author

You may have missed