कोरोना की तीसरी लहर के लिए एक्शन में स्वास्थ्य विभाग, बिहार में 1000 एंबुलेंसों के खरीद की प्रक्रिया शुरू

पटना। देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच कोरोना की तीसरी लहर एक बार फिर परेशानी का सबब बन रही है। इसे लेकर बिहार सरकार भी काफी चिंतित है। CM नीतीश कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के मंत्री और तमाम अधिकारी इससे निपटने की तैयारी में जुटे हैं। हालांकि, सरकार का दावा है कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। इस बीच 576 एंबुलेंसों की सेवा स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करायी है। परिवहन विभाग की ओर से मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत चयनित 576 एंबुलेंसों की सेवा स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करायी है। प्रखंडवार सभी एंबुलेंसों की सूची प्राप्त हुई।

इन सभी एंबुलेंसों का कोरोना काल में उपयोग किया जाएगा। इन एंबुलेंसों के उपयोग के मद में दो माह के किराये का भुगतान स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा। कोरोना संक्रमण के मामलों की समीक्षा के बाद इन एंबलेंस के आगे उपयोग पर निर्णय होगा। राज्य में एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से युक्त एक हजार एंबुलेंसों की खरीद को लेकर निविदा की प्रक्रिया शुरू की गयी है। इन एंबुलेंसों की खरीद के बाद विभाग इसे मरीजों की सुविधा के लिए उपयोग में ला सकेगा।

About Post Author

You may have missed