मोतिहारी सेंट्रल जेल में कैदी की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, परिजनों का हंगामा

मोतिहारी। मोतिहारी सेंट्रल जेल में कैदी की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी परिजनों को लगी तो सभी अस्पताल पहुंचे और हंगामा करने लगे। परिजनों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि साजिश के तरह हत्या की गई है। परिजनों ने जांच की मांग की है। इंसाफ की गुहार लगाई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। चिरैया थाना क्षेत्र के सगुनिया निवासी 30 वर्षीय बिल्टू साह को छतौनी थाना की पुलिस ने 2021 में एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजा था। जिसके बाद से वह जेल में ही था। तीन पहले तबीयत अच्छी थी सोमवार की रात अनाचन बिल्टू साह की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के चाचा प्रोफेसर साह ने कहा कि तीन दिन पहले जेल से मिल कर आएं थे। बिल्कुल ठीक था। अचानक सूचना मिली कि मेरे भतीजा की मौत हो गई। जिसके बाद हम लोग सदर अस्पताल पहुंचे। जहां देखा कि उसके गले पर दाग है। हम लोगो का शक है कि मेरे भतीजे की हत्या हुई है। हम लोग चाहते हैं कि इसकी न्यायिक जांच हो। एसपी कांतेश मिश्रा ने कहा कि वीडियो ग्राफिक के माध्यम से पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा, अगर परिजन को कोई शक है तो परिजन आवेदन दें। जांच होगी।

About Post Author

You may have missed