भारत में राष्ट्रपति चुनाव की हुई घोषणा, 18 जुलाई को होगा मतदान

देश। भारत में देश के अगले राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव के तारिखों की आज घोषणा कर दी हैं। इसके लिए आज चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी। जानकारी के अनुसार भारत के 17वे राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए आगामी 18 जुलाई को चुनाव होंगे। वहीं भारत के वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल आगामी 24 जुलाई को खत्म हो रहा है जिसके पहले नए राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया को चुनाव आयोग पूरा कर ले जाए इसके लिए आज राष्ट्रपति चुनाव की तिथियों की घोषणा भी की जा चुकी है। पिछले 45 साल से इसी तारीख को निर्वाचित राष्ट्रपति कार्यभार संभालते रहे हैं। पिछली बार 17 जुलाई 2017 को राष्ट्रपति चुनाव हुए थे।

राष्ट्रपति का चुनाव भारतीय संविधान के अनुच्छेद 55 के अनुसार आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के एकल संक्रमणीय मत पद्धति के द्वारा होता है। राष्ट्रपति को भारत के संसद के दोनो सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) के अलावा राज्य की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्यों पांच साल के लिए चुनते हैं। राष्ट्रपति को चुनने के लिए आम लोग वोटिंग नहीं करते। इसके लिए जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि और उच्च सदन के प्रतिनिधि वोट डालते हैं। इसमें केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली और पुडुचेरी की विधानसभा के के सदस्य भी शामिल होते हैं।

About Post Author

You may have missed