मुजफ्फरपुर : कुढ़नी उपचुनाव की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, बुजुर्गों के वोटिंग के लिए रहेगी खास व्यवस्था

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिलें में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव की प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है। वही चुनाव के लिए कोषांग गठन और वोटर लिस्ट तैयार करने काम तेजी चल रहा है। बुधवार से कोषांग से तैयारी की मॉनीटरिंग होगी। इधर, शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने निर्वाचन आयोग से 15 कंपनी पारा मिलिट्री फोर्स का डिमांड की है। विधानसभा के सभी 320 बूथों पर सशस्त्र बल की तैनाती होगी। बताया जा रहा है कि 10 नवंबर से होने वाले नामांकन के लिए तैयारी हो रही है। निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर पश्चिमी के कार्यालय में नामांकन होगा। वहां हेल्प डेस्क के साथ अन्य व्यवस्था की जा रही है। चुनाव के मद्देनजर विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता प्रभावी कर दी गयी है। नॉमिनेशन की अंतिम तिथि 17 नवंबर है। 5 दिसंबर को वोट डाले जायेंगे और 8 दिसंबर को मतों की गिनती की होगी। बता दे की इस चुनाव में करीब 3।10 लाख वोटर वाले कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में 1,64,474 पुरुष व 1,46,507 महिला मतदाता हैं। वहीं 741 सर्विस वोटर हैं।
80 साल से अधिक उम्र के वोटर को पोस्टल वोट की सुविधा
जानकारी के अनुसार, 80 साल से अधिक उम्र के वोटरों को पोस्टल वोट देने की सुविधा होगी। उनके घर पर पोस्टल बैलेट पहुंचाया जायेगा। सेवा मतदाताओं को इटीपीबीएस के आधार पर पोस्टल मतपत्र की सुविधा दी जायेगी। इससे पहले ये सुविधा केवल सेना के जवानों और चुनाव की ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को मिलती थी। मगर ये लगभग पहली बार होगा कि पोस्टल वोट की सुविधा 80 वर्ष से ज्यादा बुजुर्ग लोगों को दी जाएगी।

About Post Author

You may have missed