22 जनवरी को सम्पतचक मे भव्य अध्यात्मिक आयोजन की तैयारी; जुटेंगे हजारों रामभक्त श्रद्धालु, पूजा-अर्चना व लंगर होगा

पटना। 22 जनवरी को अयोध्या मे मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर संपतचक नगर परिषद वार्ड नंबर 14 अंतर्गत एकतापुरम (भोगीपुर) के निर्माणाधीन छत्रपति शिवाजी ग्रींस मे भव्य अध्यात्मिक आयोजन (पूजा-अर्चना व लंगर सेवा) की तैयारी पुरे जोर- शोर से चलाया जा रहा है। आदर्श श्रीराम पूजनोत्सव आयोजन समिति, एकतापुरम के तत्वावधान मे जनसहयोग से माता सुमित्रा देवी कॉमर्शियल फ्लोर (हॉल) मे आयोजित कार्यक्रम की तैयारी के संबंध मे मुकुल कुमार, मनीष गुप्ता, विनय कुमार, प्रेमचंद कुमार, सतीश सिंह, मुकेश सिंह, सुबीन कुमार, मोटा भाई, अभिषेक कुमार सिंह, केवल झा, सुरेश पासवान, सुजीत कुमार झा, हरी जी, विजय सिंह, विकास कुमार, असीम आनंद आदी ने बताया कि मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम हम सभी के आदर्श हैं और रहेंगे।वर्तमान मे उनके उच्च विचारो व आदर्शो को स्वयं मे आत्मसात कर के ही हमारे समाज का चतुर्दिक उत्थान संभव है। इस अध्यात्मिक आयोजन मे राज्य महादलित आयोग, बिहार के सदस्य अरुण मांझी, ईलाके के सक्रिय वयोवृद्ध समाजसेवी सुखदेव सिंह, संपतचक नगर परिषद वार्ड नंबर 14 के पार्षद नीतू कुमारी के साथ-साथ ईलाके के बसे तमाम चिकित्सको,अधिवक्ताओ, शिक्षक- शिक्षिकाओ, फुटकर व्यवसायियो तथा कृषि कार्य व भवन निर्माण मे लगे किसानो-श्रमिको समेत हजारो-हजार की संख्या मे महिला-पुरुष शामिल होकर श्रीराम चरित कथा, संगीत गायन (भजन-कीर्तन) लंगर सेवा का आनंद लेकर समाज एवं परिवार की खुशहाली के लिए आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर कड़़ाके की ठंड व शीतलहर से बचाव के लिए बड़़े पैमाने पर अलाव (आग) की भी व्यवस्था सुनिश्चित किया गया है।

About Post Author

You may have missed