15 दिनों में एनटीपीसी ने बिहार को रोजाना औसतन 73 एमयू विद्युत की आपूर्ति दी

  • एनटीपीसी बिहार में विद्युत की आपूर्ति में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध

नई दिल्ली। एनटीपीसी के विभिन्न स्टेशनों और इसके संयुक्त उद्यमों के द्वारा उपलब्ध कराई गई निर्धारित समय सूची के अनुसार एनटीपीसी बिहार राज्य को विद्युत की आपूर्ति देती रही है। 14 से 28 अगस्त के पखवाड़े के दौरान एनटीपीसी ने बिहार को रोजाना औसतन 73 एमयू विद्युत की आपूर्ति दी है, जिसमें इस अवधि के दौरान बिहार की कुल खपत का तकरीबन 62 फीसदी हिस्सा शामिल है।
पूर्वी क्षेत्र विद्युत समिति द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2021-22 में अप्रैल, मई और जून के महीनों में मांग अपने चरम पर रही। तदनुसार, कम मांग की अवधि को ध्यान में रखते हुए इस अवधि के दौरान कुछ युनिट्स में ओवरहॉलिंग की योजना बनाई गई थी। इन युनिट्स में धीरे-धीरे सेवाएं बहाल की जाएंगी।
इसके अलावा उड़ीसा में एनटीपीसी के दरलीपाली स्टेशन की दूसरी यूनिट में 1 सितम्बर से कमर्शियल संचालन की घोषणा की गई है और बिहार को इस प्लांट से तकरीबन 94 मेगावाट हिस्सेदारी मिलेगी।

About Post Author

You may have missed