पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रेशन के लिए फिर से खुला पोर्टल; 27 अप्रैल से 2 मई तक 100 रुपये विलंब शुल्क देकर भरें फॉर्म

पटना। पाटलिपुत्र विवि में रजिस्ट्रेशन से वंचित विद्यार्थियों को आखिरी मौका दिया जा रहा है। यूजी रेग्युलर और वोकेशनल के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन विलंब शुल्क के साथ 27 अप्रैल से 2 मई तक जमा कर सकते हैं। इसके बाद अगर कोई विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन से वंचित रह जाता है तो उनका नामांकन रद्द हो जाएगा। साथ ही पीजी रेग्युलर, वोकेशनल, एमबीए, एमसीए के लिए भी विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 27 अप्रैल से 2 मई तक होगा। विद्यार्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपना माइग्रेशन अपलोड करने के साथ माइग्रेशन की विवरणी भी अपलोड करें। उसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म को जमा कर शुल्क जमर करें और उसकी प्रिंट अपने महाविद्यालय में जमा करें। यदि किसी छात्र को सब्सिडरी पेपर में संशोधन की जरूरत होगी तो उसमें संशोधन करने के उपरांत वैलिडेट करेंगे।
यूजी : रेग्युलर एंड वोकेशनल
बीएसईबी के विद्यार्थियों के लिए : 311 और 100 रुपए विलंब शुल्क : कुल 411 रुपए
अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए : 461 और 100 रुपए विलंब शुल्क : कुल 561 रुपए
पीजी : रेग्युलर, वोकेश्नल, एमबीए और एमसीए
अन्य विवि से पासआउट विद्यार्थियों के लिए : 461 और 100 रुपए विलंब शुल्क : कुल 561

About Post Author

You may have missed