झूठ के सहारे राजनीति ज्यादा दिन नहीं चलती: प्रभाकर मिश्र
- पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वाली टीएमसी सरकार को जनता चटाएगी धूल
- विधानसभा चुनाव में बंगाल के हर कोने में खिलेगा कमल
पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि गुरु और चेला—दोनों की राजनीति की बुनियाद झूठ, भ्रम और जनता को गुमराह करने पर टिकी है। लेकिन इतिहास गवाह है कि झूठ पर खड़ी राजनीति ज्यादा दिन नहीं टिकती। झूठ बोलकर कोई भी नेता लंबी राजनीतिक पारी नहीं खेल सकता। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कांग्रेस और राजद को बिहार की जनता पहले ही करारी शिकस्त दे चुकी है, और अब उसी तर्ज पर पश्चिम बंगाल में भी ममता बनर्जी की विदाई तय है। पश्चिम बंगाल की जनता तृणमूल कांग्रेस की भ्रष्टाचार-परस्त, तुष्टीकरण आधारित और जनविरोधी सरकार से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि एसआईआर (SIR) के नाम से ही ममता बनर्जी की नींद उड़ गई है, क्योंकि उन्हें पता है कि सच्चाई सामने आते ही घुसपैठ, फर्जीवाड़ा और वोट बैंक की राजनीति का खेल खत्म हो जाएगा। एसआईआर के बाद बंगाल में एक भी घुसपैठिये के लिए जगह नहीं बचेगी। जिस तरह बिहार की जनता ने राहुल-तेजस्वी और उनके सहयोगियों की झूठ और भ्रम की राजनीति को नकार दिया, उसी तरह पश्चिम बंगाल की जनता भी भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वाली और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली टीएमसी सरकार को उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी की करारी हार होगी और बंगाल के हर कोने में कमल खिलेगा। भाजपा के नेतृत्व में बंगाल में सुशासन, विकास और कानून-व्यवस्था का नया अध्याय शुरू होगा।


