जननायक कर्पूरी ठाकुर का राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल कर रहे लालू-नीतीश : प्रभाकर मिश्र

  • अति पिछड़ों की हकमारी कर रहे नीतीश कुमार

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने लालू-नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जननायक कर्पूरी ठाकुर का अपने राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। यह पूरा देश जानता है कि महागठबंधन में शामिल नेताओं ने कर्पूरी ठाकुर जी को अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मिश्र ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि लालू, नीतीश और कांग्रेस नेताओं ने हमेशा अतिपिछड़ों की हकमारी की। अतिपिछड़ों के साथ अन्याय देखकर आज जननायक की आत्मा भी रोती होगी। कर्पूरी जी को अपमानित करनेवाले लालू-नीतीश उनकी जयंती मनाने का आज ढकोसला कर रहे हैं। लालू का वश चलता तो कर्पूरी जी को मुख्यमंत्री बनने नहीं देते। यह कौन नहीं जानता कि लालू ने कर्पूरी जी को जीप देने से मना कर दिया था और कहा था कि दो बार सीएम रहे हैं और गाड़ी नहीं खरीद सकते। भ्रष्टाचार में सिर से पांव तक डूबा लालू जैसा आदमी क्या जान पायेगा कि ईमानदारी और सादगी क्या होती है। मिश्र ने आगे कहा कि नीतीश कुमार को अगर कर्पूरी जी का वास्तविक सम्मान देना होता, तो किसी अति पिछड़े को सीएम के पद पर बैठाते। लेकिन, अतिपिछड़ों के साथ मुख्यमंत्री ने हमेशा दोयम दर्जे का व्यवहार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा कर्पूरी जी को मान-सम्मान देते हुए उनकी नीतियों का पालन किया है। भाजपा ने प्रदेश में अपने कोटे से दो-दो अति पिछड़ों तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी को उपमुख्यमंत्री बनाया। नीतीश कुमार अपने पावर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, मिलर हाईस्कूल ग्राउंड जो पहले भाजपा ने कर्पूरी जन्मशताब्दी समारोह के लिए बुक करवाया था, उसे कैंसिल करवा कर खुद हथिया लिया। असल में नीतीश कुमार को अहसास हो गया है कि अतिपिछड़ा वर्ग उनकी चालबाजी को समझ गया है व अति पिछड़े वर्ग में आनेवाली सभी जातियों का रुझान भाजपा की तरफ है। मिश्र ने आगे कहा कि सामंतवादी प्रवृत्ति की कांग्रेस के साथ मिलकर लालू-नीतीश ने कर्पूरी जी की अतिपिछड़ों के कल्याण व उत्थान की विचारधारा की हत्या कर दी।

About Post Author

You may have missed