बगहा में शराब माफिया पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम ग्रामीणों का हमला, पत्थरबाजी में तीन पुलिसकर्मी घायल

बगहा। बिहार में शराब माफिया पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला हुआ है। बगहा के रामनगर में शराब माफिया के विरुद्ध छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर कारोबारियों ने हमला बोल दिया है। रामनगर के धांगड़ टोली में उत्पाद विभाग की टीम स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी के लिए गई थी। छापेमारी के दौरान अचानक महिलाओं ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और कारोबारियों की ओर से टीम पर पत्थरबाजी भी की गई है, जिसमें रामनगर थाना के एएसआई सुरेंद्र कुमार अरुण समेत 3 पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है। वहीं पुलिस का एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल को इलाके में उतारा गया है। पुलिस की ओर से तत्काल दो महिलाओं और एक पुरुष को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि रामनगर शहर के धांगड़टोली में बड़े पैमाने पर शराब का निर्माण और बिक्री की जा रही थी। इसकी सूचना पर पुलिस छापेमारी करने गई, लेकिन कारोबारियों ने पुलिस पर हमला करा दिया। कारोबारियों की पहचान कर कार्रवाई चल रही है।

गौरतलब है कि बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब के चलते हुई मौतों का आंकड़ा अब 70 से अधिक हो गया है। छपरा के अलावा सारण, सिवान और बेगूसराय में भी शराब के चलते मौतें हुई हैं। जहरीली शराब से मौत के वार के बाद अब सरकार जागी है। गंगा के किनारे शराब भट्टियों पर कार्रवाई की जा रही है। मौतों के बाद शराब माफियाओं पर छापेमारी की जा रही है। इस बीच बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि शराब से मौत होने पर किसी को भी मुआवजा नहीं दिया जाएगा।

About Post Author

You may have missed