नवादा में खाना बनाते समय आग से जलकर युवती की दर्दनाक मौत, मार्च में होने वाली थी शादी

नवादा। बिहार के नवादा जिलें में आग से जलकर एक युवती की मौत हो गई। मार्च 2023 में मृतका की शादी होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही उसकी अर्थी उठ गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। यह घटना पकरीबरावां थाना क्षेत्र के खराठ गांव की है। मृतका की पहचान शंकर पासवान की 20 वर्षीय पुत्र कृतिका कुमारी के रूप में किया गया। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया जा रहा हैं की कृतिका घर में चूल्हे पर खाना बना रही थी, तभी आग की लपटें उसके कपड़े को पकड़ लिया। जब तक वह कुछ समझ पाती, तब तक आग पूरी तरह से उसे अपने आगोश में ले लिया। जिससे कृतिका की मौत हो गई।

वही मृतका के पिता शंकर पासवान ने बताया कि मार्च 2023 में कृतिका सहित दो बेटियों की शादी होने वाली थी। बेटियों की शादी के लिए अभी से ही तैयारी में जुटे थे। धीरे-धीरे बेटी को देने के लिए सर-सामान की भी खरीदारी कर रहे थे। कृतिका चार बेटियों में सबसे बड़ी थी। इसी बीच सोमवार की शाम खाना बनाने के दौरान वह आग की चपेट में आ गए जिससे कृतिका की मौत हो गई। घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वही जहां कृतिका की शादी तय हुआ था, वहां भी मातमी सन्नाटा पसर गया।

 

About Post Author

You may have missed