October 30, 2025

PATNA : पटेल छात्रावास में छापेमारी कर पुलिस ने बम बनाने का विस्फोटक सामान किया बरामद, हॉस्टल में मचा हड़कंप

पटना। राजधानी पटना में पुलिस के द्वरा बीती रात के कई बड़े होस्टल्स में छापेमारी की गई। इसी कड़ी में पटना पुलिस ने पटेल छात्रवास में छापेमारी कर कई विस्फोटक सामान होस्टल के टीवी रूम से बरामद किया। वही मामले को लेकर थाना प्रभारी विमलेंदु कुमार ने बताया कि हॉस्टल से 1 किलो 100 ग्राम के आसपास बारूद बरामद किये गये हैं। कुछ सुतरी और आपत्तिजनक डिब्बा भी बरामद हुआ है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है और इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह बारूद कहां से आया है। दरअसल, इन दिनों पुलिस पटना के कई होस्टल्स में पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है।

वही, शनिवार रात को भी पुलिस ने विश्वविध्यालय समेत कई अन्य हॉस्टल में पहुंच गई थी और कमरे की तलाशी ली थी। इस दौरान छात्रों में दहशत फ़ैल गया था। दरअसल पटना के कई हॉस्टल ऐसे हैं, जो जमावड़े का स्थल बना रहता है। जिन्हे कमरा अलॉट नहीं कराया गया है वे लोग भी यहां रहते हैं और आपराधिक घटना को अंजाम देते हैं। पुलिस के मुताबिक़, आगे भी ये अभियान जारी रहेगा। होस्टल्स में जो बाहरी छात्र हैं, उनपर करवाई की जाएगी। कई होस्टल्स के नाम सामने आए हैं, जहां छात्र के नाम पर उपद्रवियों का जमावड़ा बना रहता है। इस अभियान की मदद से अपराध को काबू में लाया जा सकेगा।

You may have missed