PATNA : सिटी एसपी के नेतृत्व में कई बालू घाटों पर पुलिस की छापेमारी, अपराधियों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग

पटना। बिहार के पटना में बालू घाटों पर छापा पड़ा है। पटना के मनेर और बिहटा थाना इलाके के विभिन्न बालू घाटों पर अवैध खनन को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस छापेमारी अभियान में पटना पश्चिम सिटी एसपी, पालीगंज एएसपी, दानापुर एएसपी समित कई थानों की पुलिस बल मौजूद है। छापेमारी अभियान में पटना पश्चिम सिटी एसपी, पालीगंज एएसपी, दानापुर एएसपी समेत कई थानों की पुलिस मौजूद है। पुलिस की इस छापेमारी के बाद अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान बालू माफिया कामत राय के बेटों और उसके समर्थकों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। कामत राय के घर से पुलिस ने एक देसी कट्टा, पांच गोली और कुछ कैश बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने कामत राय की पत्ती, उसकी दोनों बहूओं को गिरफ्तार कर लिया है। इसको लेकर बिहटा थाना में मामला दर्ज किया गया है। वही पिछले दिनों बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर गोलीबारी हुई थी। जिसमें कई लोग मारे गए थे। जिसके बाद पटना एसएसपी ने दानापुर एएसपी और एसडीओ के साथ मिलकर एक विशेष टीम गठित की और रविवार को अमनाबाद में चारों ओर से नाकेबंदी करते हुए गांव को घेर लिया। सोन किनारे अवैध रूप से लगे लगभग दर्जनों पोकलेन मशीनों को जब्त किया गया है। साथ ही कई मशीनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
बिहटा में पुलिस पर हमला
पुलिस अधीक्षक पश्चिमी पटना, सहायक पुलिस अधीक्षक दानापुर, बिहटा थाना अध्यक्ष और अन्य पुलिस बल के नेतृत्व में छापेमारी हुई। कामत राय के घर जब पुलिस छापेमारी करने गयी तो उनके दोनों बेटे प्रवीण कुमार, नवीन कुमार, चचेरे भाई गोपाल राय और उनके सहयोगियों के द्वारा पुलिस पार्टी के ऊपर फायरिंग की गई। सभी इस घटना के बाद भागने में सफल रहे। राय के घर से एक देसी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस और कुछ नगद राशि भी बरामद की गई हैं।

About Post Author

You may have missed