प्रशांत किशोर के गोवा कार्यालय पर पुलिस छापा, प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद, एक गिरफ्तार

पटना। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी हुई है। शनिवार सुबह प्रशांत किशोर के संगठन आई-पैक के गोवा स्थित कार्यालय पर पुलिस ने छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार पुलिस छापेमारी में प्रशांत के कार्यालय से गांजा बरामद हुआ है। गोवा के पोरवोरिम शहर में हुई छापेमारी में पुलिस ने न सिर्फ गांजा बरामद किया बल्कि इस दौरान वहां के एक कर्मचारी को गिरफ्तार भी किया गया है। दरअसल गोवा में तृणमूल कांग्रेस के लिए प्रशांत किशोर के संगठन आई-पैक को जमीन तैयार करने की जिम्मेदारी ममता बनर्जी ने दी है। इसी को लेकर प्रशांत किशोर ने वहां कार्यालय खोला है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आई-पैक के कार्यालय में कुछ अवैध गतिविधियां होती है। जब छापेमारी हुई तब कार्यालय से प्रतिबंधित गांजा बरामद हुआ। गोवा पुलिस ने एक साथ प्रशांत किशोर के कई ठिकानों पर छापेमारी की। यहाँ प्रशांत किशोर के आठ से ज्यादा बंगलों में आई-पैक का कार्यालय चलता है। इन भवनों को प्रशांत के संगठन ने किराए पर ले रखा है।

वही गांजा बरामदी के दौरान पकड़ा गया व्यक्ति एक 28 साल का युवक है। वह पिछले कुछ समय से यहाँ प्रशांत किशोर के संगठन से जुड़कर काम कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। फ़िलहाल इस संबंध में आई-पैक की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया। उनकी ओर से गिरफ्तारी का खंडन या गांजा बरामदी न होने के संबंध में भी कोई सफाई नहीं दी गई है। 14 फरवरी को होने वाले गोवा में विधानसभा चुनाव के पूर्व पुलिस की आई-पैक पर हुई कार्रवाई के टीएमसी के राज्य में सांगठनिक विस्तार को बड़ा झटका लग सकता है। इस बीच ममता और प्रशांत के बीच पश्चिम बंगाल में भी रिश्तों में दरार की खबर है। ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में एक व्यक्ति एक पद अभियान को लेकर ताजा विवाद छिड़ गया है।