PATNA : बिहार बोर्ड की बड़ी चेतावनी; मैट्रिक और इंटर के छात्र-छात्राओं के रिजल्‍ट पर लग सकता है रोक, जाने पूरा मामला

पटना। बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षा दे रहे कई छात्र-छात्राओं का रिजल्‍ट रोक सकते है। इसके लिए बोर्ड की ओर से बार-बार चेतावनी दी जा रही है। इस बाबत संबंधित स्‍कूलों के प्रधानाध्‍यापक को भी लगातार कई बार सूचित किया जा चुका है। मामला परीक्षा शुल्‍क का भुगतान नहीं करने को लेकर है।

बिहार बोर्ड में परीक्षा शुल्‍क स्‍कूल के जरिए परीक्षा समिति तक पहुंचता है, लेकिन कई स्‍कूलों की ओर से शुल्‍क का भुगतान अब तक नहीं किया गया है। बिहार बोर्ड ने शुरुआती दौर में ऐसे छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र ही नहीं जारी करने की चेतावनी दी थी। हालांकि बाद में ऐसे छात्र-छात्राओं के भविष्‍य को देखते हुए उन्‍हें प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया था। वही अब खबर आ रही हैं की परीक्षा शुल्‍क का भुगतान नहीं होने पर मैट्रिक और इंटर के छात्र-छात्राओं के रिजल्‍ट पर रोक लग सकता हैं।

About Post Author

You may have missed