जमुई में नक्सलियों के मनसूबों को पुलिस ने किया नाकाम, जंगल में छिपाए गए विस्फोटक और हथियार बरामद

जमुई। बिहार में नक्सलियों की तरफ से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश को निष्फल करते हुए जमुई पुलिस ने शनिवार को बड़ी मात्रा में जंगल में छिपाकर कर रखे गये विस्फोटक बरामद किए हैं। जमुई पुलिस को सूचना मिली थी कि झाझा थानाक्षेत्र के तहत जुडपनिया जंगल में नक्सलियो का दल जुट रहा था। पुलिस ने हथियारों को बरामद कर लिया है। जमुई के एसपी प्रमोद कुमार मंडल के मुताबिक यह नक्सली निर्माणाधीन पुल और सड़क को नुकसान पहुंचाने की तैयार कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 215 सीआरपीएफ के योगेंद्र सिंह मौर्या के नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक अभियान सुंधाशु कुमार, उप समादेष्टा सीआरपीएफ 215 संदीप कुमार, सीआरपीएफ 215 के सहायक समादेष्टा अमर राज, ए सटीएफ उप निरीक्षक बैकुंड और झाझा थाना पदस्थापित पुअनि वीरभद्र कुमार सिंह, सअनि दिलीप कुमार चौधरी बलो के साथ टीम का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि जुडपनिया जंगली क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया।

सर्च अभियान के दौरान जुडपनिया गांव के रख्खा बटको के जंगल में संदिग्ध हालात में जमीन के अंदर छिपाकर एक पलास्टिक का ड्रम बरामद हुआ जिसे खोलने पर उससे सौ किलो अमोनियम नाईट्रेट और पास ही एक देशी मास्ककेट और देशी कटटा बरामद हुआ। झाझा थाना में एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि इस घटना में नक्सली पिंटू राणा के गिरोह का हाथ है। उनके मुताबिक इस घटना में एक नया नाम विजय कुमार का आ रहा है जो पूर्व में नक्सली मामले में जेल जा चुका है। विजय ही विस्फोटक डिलीवरी कर रहा था। एसपी के मुताबिक फिलहाल पुलिस नक्सलियों के खिलाफ आगे भी नई तकनीक से अपने स्तर से कार्रवाई करती रहेगी और फिलहाल जो भी नाम इस मामले मे सामने आ रहा है उसपर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

About Post Author

You may have missed