झारखंड में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,एक नक्सली मारा गया,पांच गिरफ्तार,बड़ी मात्रा में हथियार बरामद

सिमडेगा। झारखंड के नक्सल प्रभावित जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गया। इस भीषण मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया।मारे गए नक्सली के पास से एके 47 बरामद हुआ है। नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में लगे टीम के साथ यह मुठभेड़ बांसजोर ओपी के बेंदूचुआ जंगल के पास हुई है। इस मुठभेड़ में जहां एक नक्सली मारा गया वहीं पांच नक्सलियों को पुलिस ने धर दबोचा है।पकडे गए नक्सलियों में दो महिला नक्सली भी शामिल है।पुलिस ने इनके पास से एके 47, एक देशी कट्ठा, चार पीस थ्री 15 बंदूकऔर काफी संख्या में कारतूस बरामद किया।मुठभेड़ के बारे में बताया जा रहा है कि जवानों को सूचना मिली थी कि पीएलएफआई संगठन के नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जंगल में जुटे है।जब जवान पहुंचते तो नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी।जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया।गिरफ्तार नक्सलियों में एरिया कमांडर गुमला के पोकला निवासी जॉनसन बरला भी शामिल है।इस मुठभेड़ के बाद आसपास के इलाके में तनाव का माहौल हो गया है।जंगलों में फोर्स ने नक्सलियों के खिलाफ रैपिड सर्च ऑपरेशन आरंभ किया है।इस संबंध में कहा जा रहा है कि शीघ्र ही नक्सलियों के दूसरे दस्ते को भी पकड़ने की मुकम्मल प्लानिंग की गई है।

About Post Author

You may have missed